Bajaj Boxer 155 Price in India : 2024 में तबाही मचाने आ सकती हैं यह बाइक

Bajaj Boxer 155 Price in India, Bajaj भारत का काफी जाना माना औटोमोबाइल ब्रांड हैं। जो अपनी काफी शक्तिशाली बाइक लॉन्च करता आ रहा हैं। बजाज भारत में जल्द ही Bajaj Boxer 155 लॉन्च करने वाला हैं, जिसकी चर्चा अभी से भारतीय बाजार में हो रही हैं। Bajaj Boxer काफी सालों पहले बजाज ने लॉन्च की थी, जिस बाइक की काफी डिमांड बढ़ गई थी, बजाज ने इस बाइक में एक नया वेरिएंट Bajaj Boxer 155 लॉन्च करने की घोषणा की हैं। जल्द ही यह बाइक बाजार में नजर आ सकती हैं। जिसकी पूरी जानकारी यह दी गई हैं।

Bajaj Boxer 155 Specification:

Bajaj Boxer 155 बाइक में 11 लीटर की फ्यूल क्षमता देखने को मिल सकती हैं। इसमें 4 स्पीड़ गेयरबॉक्स सिस्टम देखने को मिलता हैं। इसमें 148.7 सीसी का इंजन देखने को मिल सकता हैं। जो सिंगल सिलिन्डर, एयर कोल्ड सिस्टम के साथ देखने को मिलता हैं। जिससे यह बाइक काफी शक्तिशाली बाइक देखने को मिल सकती हैं। यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर का ऐव्रिज दे सकती हैं। इसमें कई नई तकनिकियों का इस्तेमाल किया गया हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SpecificationsDetails
Engine148.7cc, single-cylinder
Power12 BHP
Torque12.26 Nm
Transmission4-speed
Fuel Tank Capacity11 liters
FeaturesDigital cluster, LED DRLs, USB port, CBS

Bajaj Boxer 155 Engine:

Bajaj Boxer 155 बाइक में 148.7 सीसी का इंजन देखने को मिल सकता हैं। जो सिंगल सिलिन्डर, एयर कोल्ड सिस्टम के साथ देखने को मिलता हैं। जिससे यह बाइक काफी शक्तिशाली बाइक देखने को मिल सकती हैं। इस बाइक का इंजन 12 BHP की पावर और 12.26 Nm की टॉर्क के साथ देखने को मिलता हैं। इस बाइक का पावरफूल इंजन से यह बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेज दे सकती हैं। Bajaj Boxer 155 Price in India

Bajaj Boxer 155 Price in India
Bajaj Boxer 155 Price in India

Bajaj Boxer 155 Design:

Bajaj Boxer 155 Features:

Bajaj Boxer 155 के फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें12V, 35/35 W, HS-1 LED हेड्लैम्प देखने को मिल सकता हैं। इस बाइक के फ्रन्ट हंडेल बार में डिजिटल क्लस्टर देखने को मिल सकता हैं। Bajaj Boxer 155 बाइक में USB पोर्ट जेसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Bajaj Boxer 155 launch Date in India(Expected):

Bajaj Boxer 155 launch Date in India की बात की जाए तो अभी बजाज की तरफ से कोई भी ऑफिशल लॉन्च डेट जारी नहीं की गयी हैं। लेकिन कुछ दिग्गज मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के हिसाब से इस बाइक को जल्द 2024 में लॉन्च किया जा सकता हैं। इस बाइक के लॉन्च होते ही इस बाइक की डिमांड काफी बढ़ती दिखाई दे सकती हैं। क्युकी बॉक्सर बाइक काफी सालो पहले से जानी मानी बाइक हैं। यह बाइक अब नई तकनीकियों के साथ डिजाइन की गयी हैं। जिसे भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जा सकता हैं।

Bajaj Boxer 155 Price in India(Expected):

Bajaj Boxer 155 Price In India यह बाइक काफी अट्रेक्टिव होने वाली हैं इस बाइक के बाजार में लॉन्च होते ही इस बाइक की डिमांड भारत में काफी बढ़ने वाली हैं। बजाज की यह बॉक्सर वेरिएंट काफी पॉपुलर हैं। इस बाइक को जल्द 2024 में ही लॉन्च करने की जानकारी सामने आयी हैं। अभी इस बाइक की ऑफिशली कीमत जारी नहीं की गयी हैं। लेकिन कुछ दिग्गज मीडिया रिपोर्ट को देख Bajaj Boxer 155 की कीमत ₹1,20,000 तक देखने को मिल सकती हैं।

इसे भी पढे-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार, मेरा नाम राहुल है, और में मध्य प्रदेश का रहने वाला हूँ। में 2023 से ब्लॉगिंग कर रहा हु, मुझे शुरुआत से ही मोबाईल, बाइक और गाड़ियों के बारे में जानकारी देना मुझे पसंद है। में आपको इस ब्लॉग के माध्यम से जानकारी देना चाहता हु जिसका Educational And Awareness Purpose है।

Leave a Comment