दुनियाँ की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 लॉन्च | कीमत और फीचर जाने बगेर रह नहीं पाओगे

Bajaj Freedom 125: दुनिया की सबसे पेहली CNG बाइक लॉन्च हो चुकी हैं। बजाज कंपनी अपनी पहली CNG बाइक लॉन्च कर दी हैं, जो काफी बेहतरीन लुक के साथ लॉन्च की हैं। इस बाइक का नाम Bajaj Freedom 125 रखा गया हैं। इस बाइक को काफी नई तकनिकियों के साथ लॉन्च किया हैं। इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। साथ ही इस पेट्रोल टेंक के साथ भी आती हैं। इस बाइक में CNG और पेट्रोल दोनों यूज किया जा सकता हैं।

Bajaj Freedom 125 बाइक के लॉन्च होने का काफी समय से ग्राहक इंतेजार कर रहे थे। आखिर यह बाइक लॉन्च हो चुकी हैं। इस बाइक की कीमत और इसके डिजाइन, इंजन, कलर और भी कई सारी जानकारी हमने इस लेख में दी हैं। इस बाइक की और भी जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढे।

गरीबों के बजट में लॉन्च New Bajaj Pulsar N160, जानिए फीचर्स और कीमत

Bajaj Freedom 125 Specifications:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SpecificationsDetails
ModelBajaj Freedom 125
Max Power9.5 Ps @8000 RPM
Max Torque9.7 Nm @5000 RPM
ColoursCaribbean Blue,Ebony Black,Cyber White,Racing Red,Pewter Grey.
Price₹1,10,000 (Ex Showroom)

Engine:

इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 4 स्ट्रोक, एयर कोल्ड का काफी शक्तिशाली इंजन दिया गया हैं। जिसकी मेक्सिमम पावर 9.5 Ps @8000 RPM हैं ओर मेक्सिमम टॉर्क 9.7 Nm @5000 RPM हैं। इस बाइक में CNG और पेट्रोल दोनों मिलते हैं। जिसमें 12.5 लीटर/ 2kg की CNG कपैसिटी मिलती हैं, और 2L पेट्रोल कपैसिटी मिलती हैं।

Features:

Bajaj Freedom 125 बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टेंक दिया गया हैं, और फुली डिजिटल सपीडोमीटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दिया गया हैं। साथ ही इस बाइक में एलईडी हेड्लाइट दी गई हैं। यह बाइक काफी कम्फर्ट फिल कराती हैं।

Colours:

इस बाइक को 5 अलग अलग कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं। जो कुछ इस प्रकार से हैं।

  1. Caribbean Blue
  2. Ebony Black
  3. Cyber White
  4. Racing Red
  5. Pewter Grey

Design:

इस बाइक के डिजाइन की बात करे तो इसे काफी युनीक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया हैं। जेसे यह बाइक में CNG और पेट्रोल दोनों से चलेगी, और इस बाइक में एलईडी हेड्लाइट दी गई हैं। जो इस बाइक को काफी आकर्षक बनाते हैं। इस बाइक की सबसे खास बात तो यह हैं, की यह दुनियाँ की सबसे पहली CNG बाइक हैं। इस बाइक में डिजिटल सपीडोमीटर दिया गया हैं।

Price:

Bajaj Freedom 125 बाइक की कीमत को लेकर काफी ग्राहक बेताब थे, और अब इस बाइक को ऑफिसियल लॉन्च कर दिया गया हैं। साथ ही इस बाइक की कीमत भी जारी हो चुकी हैं। इस बाइक की कीमत ₹1,10,000 से शुरू की गई हैं। यह कीमत एक्स शोरूम कीमत हैं।

निष्कर्ष:

इस लेख में हमने दुनियाँ की सबसे पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 के बारें में जानकारी दी हैं। हम आशा करते हैं, आपको इस लेख में दी गई जानकारी समझने में आशानी हुई होगी। एसी ही और भी जानकारी के लिए आप हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार, मेरा नाम राहुल है, और में मध्य प्रदेश का रहने वाला हूँ। में 2023 से ब्लॉगिंग कर रहा हु, मुझे शुरुआत से ही मोबाईल, बाइक और गाड़ियों के बारे में जानकारी देना मुझे पसंद है। में आपको इस ब्लॉग के माध्यम से जानकारी देना चाहता हु जिसका Educational And Awareness Purpose है।

Leave a Comment