Hero Splendor Plus Xtec Specifications : मात्र ₹870 महिना भरकर अपनी बना लो

Hero Splendor Plus Xtec, हीरो स्प्लेंडर बाइक को भारत के युवा बेहद पसंद करते हैं। क्योंकि स्पीक का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है। और इस बाइक में 100 सीसी का इंजन मिलता है। अगर आप भी विचार कर रहे हैं इस धांसू भाई को खरीदने का, अभी शानदार डिस्काउंट चल रहा है। इस बाइक को खरीदने के लिए अगर आप भी इंतजार कर रहे थे अब समय आ गया है इस बाइक को आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें हमने आपको पूरी जानकारी दी है।

इस बाइक को आप अशन सी कीस्टो में अपना बना सकते हैं। जिसमें आप ₹ 870 महिना EMI भर कर अपना बना सकते हैं।

Hero Splendor Plus Xtec Specifications:

इस हीरो स्प्लेंडर बाइक में एयर कूल्ड फॉर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसका डिस्प्लेसमेंट 97.2 सीसी दिया गया है। इस बाइक की मैक्सिमम पावर 5.9 kW @ 8000 rpm और मैक्सिमम टॉर्क 8.05 Nm @ 6000 rpm है जो इस बाइक को काफी शक्तिशाली बनती है। इसमें की स्टार सिस्टम और सेल्फ स्टार्ट सिस्टम दिया गया है। इस बाइक में i3s सिस्टम दिया गया है। इसमें फॉर स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स, मल्टीप्लेट वेट टाइप क्लच, दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SpecificationsDetails
Engine TypeAir cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC
Max. Power5.9 kW @ 8000 rpm
Max. Torque8.05 Nm @ 6000 rpm
Displacement97.2 cc
Transmission Type4-speed Constant Mesh
Fuel Tank Capacity9.8 Litre
Starting SystemElectric Start
Hero Splendor Plus Xtec Price in India ₹79,911 (Exshowroom)
Hero Splendor Plus Xtec Specifications

और साथ ही फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर और रीयर में स्विंग आर्म विद फाइव स्टेट एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर। इस हीरो स्प्लेंडर बाइक के सामने वाले टायर का 80/100-18 M/C 47P (Tubeless) साइज और पिछला टायर का 80/100-18 M/C 54P (Tubeless) साइज है।

Hero Splendor Plus Xtec Engine:

Hero Splendor Plus Xtec
Photo by-heromotocorp

Hero Splendor Plus Xtec Features:

Hero Splendor Plus Xtec बाइक में कई सारे धाकड़ फीचर्स दिए गए हैं। जो कुछ इस प्रकार से हैं।

Speedometer- इसमें फुल डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है जो की डिजिटल स्पीड को दर्शाता है।

  • Bluetooth- इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है जिसमें आप कॉल और एसएमएस अलर्ट देख सकते हैं।
  • Mileage Indicator- इसमें रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर दिया गया है। जिसमें आपको फ्यूल क्षमता नजर आएगी।
  • i3S Technology- इसमें i3S टेक्नॉलजी का इस्तमल किया गया हैं।
  • Headlamp- इसमें LED हेड्लैम्प मिलता हैं।
  • Fuel Tank Capacity- इसमें 9.8 लीटर की फ्यूल क्षमता दी गई हैं।

Hero Splendor Plus Xtec Color Option:

इस हीरो स्प्लेंडर बाइक में चार कलर देखने को मिलते हैं। जो इस बाइक को काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं, जो कुछ इस प्रकार है।

  1. ब्लैक स्पार्किंग ब्लू
  2. ब्लैक टॉरनेडो ग्रे
  3. पर्ल फैडलेस व्हाइट
  4. रेड ब्लैक

Hero Splendor Plus Xtec Price in India:

Hero Splendor Plus Xtec Price in India, यह बाइक काफी शक्तिशाली होने के साथ ही, इस बाइक की स्टार्टिंग कीमत ₹79,911 एक्सशोरूम हैं। जो एक खास बात हैं। इस बाइक को डाउन पेमेंट करके अपना बनाया जा सकता हैं। जीसे आप अपने आस पास के छेत्र में किसी भी हीरो शोरूम मे जाकर बुकिंग करा सकते हैं। इसे आप बहुत ही आसान EMI के साथ अपनी बना सकते हैं।

इस ब्लॉग में हमने आपको Hero Splendor Plus Xtec की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है। हम आशा करते हैं कि आपको सारी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। आपके सभी डाउट क्लियर हो चुके होंगे। अगर आपको यह ब्लॉक हेल्पफुल लगा है। तो आप इस ब्लॉक को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

इसे भी पढे-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार, मेरा नाम राहुल है, और में मध्य प्रदेश का रहने वाला हूँ। में 2023 से ब्लॉगिंग कर रहा हु, मुझे शुरुआत से ही मोबाईल, बाइक और गाड़ियों के बारे में जानकारी देना मुझे पसंद है। में आपको इस ब्लॉग के माध्यम से जानकारी देना चाहता हु जिसका Educational And Awareness Purpose है।

Leave a Comment