दोस्तों भारत में Jawa बाइक कंपनी ने अपनी नई Jawa 42 बाइक लॉन्च कर दी हैं। इस बाइक को भारत में 13 अगस्त 2024 को लॉन्च कीया गया हैं। जिसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। साथ ही इस बाइक में काफी शक्तिशाली इंजन देखने को मिलता हैं। Jawa बाइक कंपनी ने इस बाइक को बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त लुक के साथ लॉन्च कीया हैं। साथ ही इस बाइक का काफी ज्यादा माइलेज भी देखने को मिल सकता हैं। इस लेख में हम Jawa बाइक कंपनी की और से आने वाली Jawa 42 बाइक के बारें में बात करेंगे।
Jawa 42 बाइक का इंजन
Jawa 42 बाइक में काफी शक्तिशाली इंजन दिया गया हैं। इस बाइक में 294.72 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया हैं, जो इस बाइक को काफी पावरफूल बनाता हैं। इसके साथ ही इस बाइक के इंजन की मेक्सिमम पावर 27.32 PS देखने को मिलती है, और साथ ही इसमें 26.84 NM टॉर्क देखने को मिलती हैं। इसमें 6 स्पीड़ ट्रांसमिशन दिया गया हैं।
Jawa 42 बाइक के फीचर्स
इस बाइक में कई से बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। साथ इस बाइक का डिजाइन भी काफी लाजवाब हैं। इसमें डिजिटल स्पीड़ोमीटर, डिजिटल ओडोमिटर, सिंगगल चैनल एबीएस और साथ ही एलईडी हेड्लाइट, टेल लाइट जेसे कई सारे फीचर्स Jawa 42 बाइक में देखने को मिल जाते हैं। जो इस बाइक को काफी आकर्षक बनाते हैं।
Jawa 42 बाइक की कीमत
Jawa 42 बाइक की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत ₹1,72,942 से शुरू की गई हैं। यह कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत हैं। इस बाइक की ऑन रोड किमत इससे अलग देखने को मिल सकती हैं।
FAQ-
New Jawa 42 बाइक कब लॉन्च की गई?
New Jawa 42 बाइक 13 अगस्त 2024 को लॉन्च की गई।
इसे भी पढे-
- Hero HF Deluxe: हीरो की यह बाइक मिल रही हैं BS6 इंजन के साथ मात्र ₹57,000 में, फीचर्स जानिए
- Bajaj Chetak EV: जबरदस्त फीचर्स के साथ मिल रही हैं, बजाज की यह स्कूटर जानिए कीमत!
- आगई! एक लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर चलने वाली Bajaj Platina 110, कीमत आपके बजट में
- नए डिजाइन के साथ New TVS Raider 125 लॉन्च: जानिए कीमत और फीचर्स!