Poco F6 Deadpool Limited Edition भारत में लॉन्च, जाने शानदार फीचर्स और कीमत!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दोस्तों आज हम इस लेख में पोको मोबाईल कंपनी की तरफ से आने वाले Poco F6 Deadpool Limited Edition स्मार्टफोन के बारें में बात करेंगे। दोस्तों हाल ही में पोको मोबाईल कंपनी ने अपना Poco F6 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया हैं। और अब कंपनी इसका Deadpool Limited Edition भारत में लॉन्च कर चुकी हैं। जिसकी सेल 7 अगस्त 2024 को फ्लिपकार्ट पर शुरू की जाएगी। दोस्तों सूत्रों के मुताबीत खबर मिली हैं, की इस एडीसन के सिर्फ 3 हजार फोनस ही सेल किए जाएंगे।

दोस्तों अगर आप भी Deadpool Limited Edition स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। तो एक बार इस लेख में दी गई जानकारी अवश्य पढे, जिसमें हमने पोको के इस फोन के बारें में जानकारी दी हैं। जिसमें हमने इसकी डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, कीमत और भी अन्य जानकारी दी हैं।

Poco F6 Deadpool Limited Edition का डिस्प्ले क्वालिटी

Poco F6 Deadpool Limited Edition फोन में 6.67 इंच की बढ़ी डिस्प्ले दी गई हैं। जिसका रेसोल्यूशन 2712×1220 पीक्सेल्स का हैं। साथ ही दोस्तों इसमें 1.5K अमोलेड डिस्प्ले दी गई हैं। इसका डिस्प्ले रिफ्रेस रेट 120Hz हैं। जो एक शानदार डिस्प्ले हैं।

Poco F6 Deadpool Limited Edition का कैमरा

दोस्तों इस फोन के कैमरा की बात करे तो, इसमें डुअल कैमरा दिए गए हैं। जिसमें 50MP +8MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता हैं। साथ ही दोस्तों इस स्मार्टफोन कैमरा से 4K विडिओ रिकॉर्डिंग की जा सकती हैं। और इस फोन में 20MP का फ्रन्ट सेल्फी कैमरा दिया गया हैं। इस फोन में रिंग फ्लैश लाइट दी गई हैं। जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव हैं। इस फोन कैमरा से 10X ज़ूम किया जा सकता हैं।

Poco F6 Deadpool Limited Edition का बैटरी बैकअप

इस फोन की बैटरी की बात की जाए तो, दोस्तों आज कल हर स्मार्टफोन ग्राहक फोन लेने से पहले उसकी बैटरी अवक्षय चेक करता हैं। Deadpool Limited Edition फोन में 5000mAh की काफी शक्तिशाली बैटरी दी गई हैं। जिससे यह फोन लंबे समय तक यूज करने के लिए तैयार हैं। इस फोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया हैं।

Poco F6 Deadpool Limited Edition रैम और स्टोरेज

इस फोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो, इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया हैं। और इसके अलग अलग रैम और स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई हैं। इस फोन में एंड्रॉयड 14 वर्ज़न दिया गया हैं।

Poco F6 Deadpool Limited Edition की कीमत

Poco F6 Deadpool Limited Edition स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो, इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 7 अगस्त को शुरू की जाएगी जिसमें इस फोन की कीमत ₹29,999 देखने को मिलेगी। दोस्तों खबर के अनुसार इस फोन के 3 हजार मॉडेल्स ही बेचे जाएंगे।

इसे भी पढे

नमस्कार, मेरा नाम राहुल चौहान है, और में मध्य प्रदेश का रहने वाला हूँ। में 2023 से ब्लॉगिंग कर रहा हु, मुझे शुरुआत से ही मोबाईल, बाइक और गाड़ियों के बारे में जानकारी देना मुझे पसंद है। में आपको इस ब्लॉग के माध्यम से जानकारी देना चाहता हु जिसका Educational And Awareness Purpose है।

Leave a Comment