Suzuki GSX-8S Launch Date In India, भारत में सुजुकी काफी जानी मानी कॉम्पनियों मे से एक हैं। जो अपनी नई तकनिकियों वाली कार और बाइक भारत में लॉन्च करता आया हैं। और अब सुजुकी ने अपने नए बाइक मॉडल Suzuki GSX-8S को लॉन्च करने का फेसला लिया हैं। इस बाइक की भारत में लॉन्च होने की खबर ने सुजुकी के चाहने वाले काफी उत्साहित कर दिया हैं। इस बाइक का डिजाइन कफी आकर्षक हैं। और इस बाइक को नई टेक्नॉलजी के साथ डिजाइन किया गया हैं। जिससे इस बाइक प्रेमियों को उत्सुकता बढ़ चुकी हैं। इसमे हमने आपको Suzuki GSX-8S Launch Date In India और Suzuki GSX-8S Price in India के बारे में जानकारी दी हैं।
इस बाइक को सुजुकी भारत में जल्द लॉन्च करने वाला है। जिसका डिजाइन काफी आकर्षक कृषक देखने को मिलेगा। सुजुकी की चाहने वालों के लिए यह एक बेहतरीन बाइक डिजाइन साबित हो सकती है।
Suzuki GSX-8S Specification:
Suzuki GSX-8S के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो, इसमें 4 स्ट्रोक, लिक्विड कोल्ड, 776cc इंजन मिल सकता हैं। जो इलेक्ट्रिक स्टार्टर सिस्टम के साथ मिलेगी। इसमें 6 स्पीड़ ट्रांसमिशन मिलेगा, इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टेंक मिलेगा, इसके अलावा इस बाइक में LED लाइट देखने को मिलेगी। suzuki gsx-8s 2024
Specification | Details |
Suzuki GSX-8S Launch Date In India | Mid 2024 |
Suzuki GSX-8S Price In India | ₹ 10,00,000 (Expected) |
Engine | 776cc, liquid-cooled |
Bore x Stroke | 84.0 mm x 70 mm |
Compression Ratio | 12.8:1 |
Starter | Electric |
Clutch | Wet, multi-plate |
Transmission | 6-speed |
Suspension Front | Telescopic |
Suspension Rear | Coil spring |
Brakes Front | NISSIN, ABS-equipped |
Brakes Rear | NISSIN, ABS-equipped |
Fuel Tank Capacity | 14.0 L |
Suzuki GSX-8S Engine:
इस बाइक में काफी शक्तिशाली पेरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलेगा,Suzuki GSX-8S बाइक के इंजन की जानकारी कुछ इस प्रकार हैं।
- Engine- इस बाइक में 776cc का 4स्ट्रोक, लिक्विड कोल्ड, DOHC पेरेलल ट्विन इंजन मिलेगा।
- Bore x Stroke- इसमें 84.0 mm x 70 mm (3.3 in. x 2.8 in.) देखने को मिलेगा।
- Compression Ratio- सुजुकी की इस बाइक में 12.8:1 कम्प्रेशन रैशीओ मिलेगा।
- Fuel System- इसमें फ्यूल इन्जेक्शन फ्यूल सिस्टम मिलेगा।
- Starter- इस बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्टर सिस्टम मिलेगा।
Suzuki GSX-8S Power:
यह बाइक कफी पावरफूल देखने को मिलेगी, क्युकी इस बाइक में रिच पावर के साथ टॉर्क देखने को मिलेगा। इसमें 776cc डिस्प्लेसमेंट मिलेगी। इसमें कई सारे मोड देखने को मिलेंगे जिसमें मोड A, मोड B, मोड C शामिल हैं। बात करे इस बाइक के ट्रांसमिशन टाइप की जो इसमें चैन ड्राइव मिलेगा।
Suzuki GSX-8S Color Option:
Suzuki GSX-8S बाइक में 3 कलर मॉडल ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जिसमें यह कलर शामिल हैं।
- ग्लास मैट मकैनिकल ग्रे
- पर्ल कॉस्मिक ब्लू
- मेटालिक मैट ब्लैक न. 2
Suzuki GSX-8S Features:
सुजुकी की इस Suzuki GSX-8S बाइक को काफी मॉडर्न टेक्नॉलजी के साथ बनाया हैं। इसमें 776cc के पेरेलल टेन इंजन के साथ काफी बेहतरीन पावर और स्ट्रॉंग टॉर्क देखने को मिलेगा। यह बाइक में ABS सिस्टम देखने को मिलेगा। Suzuki GSX-8S बाइक के और फीचर्स कुछ इस प्रकार से हैं।
- इस बाइक में क्लच असिस्ट सिस्टम इंजन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो उसके ब्रेक को स्मूथ करता है, और इसमें क्विक शिफ्ट सिस्टम दिया गया है जिससे इस बाइक की शिफ्टिंग और भी आसान हो जाती है।
- इस बाइक में उच्च गुणवत्ता वाला सस्पेंशन दिया गया है। और इसमें एब्स सिस्टम दिया गया है, जो इस बाइक को नियंत्रित करने और स्टाफिंग पावर को आसान करती है।
- इस बाइक में TFT LCD कलर स्क्रीन देखने को मिलेगी। जिसमें कई सारे मोडस देखने को मिलेंगे।
- इस बाइक में चार्जिंग आउटपुट मिलेगा।
Suzuki GSX-8S Design:
Suzuki GSX-8S बाइक को नई टेक्नॉलजी के साथ डिजाइन किया गया हैं। जिसमें कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस बाइक के डिजाइन को सुजुकी ने स्ट्रीटफाइटर स्टाइलिंग नाम दिया हैं। जो इस बाइक को और भी आकर्षक बनाता हैं। इसमें सुजुकी इन्टेलिजन्ट राइड सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम मिलेगा जो इस बाइक को कोन्टरोलिंग के साथ रोकने में सहायता करेगा। इस बाईक के फ्रन्ट में 2 LED हेड्लाइट देखने को मिलेगी, जो इस बाइक को काफी अट्रैक्टिव बनाती हैं।
Suzuki GSX-8S Launch Date In India:
Suzuki GSX-8S Launch Date In India, सुजुकी ने Suzuki GSX-8S भारत में लॉन्च करने की घोषणा तो कर दी हैं, लेकिन अभी यह बाइक भारत में कब लॉन्च होगी इसकी ऑफिसियल तारिक घोषित नहीं की हैं। लेकिन में आपको बतादु की इस बाइक को कुछ दिग्गज मीडिया रिपोर्ट के अनुशार मिड 2024 में लॉन्च किया जा सकता हैं। लॉन्च के कुछ ही हफ्तों बाद यह बाइक भारतीय बाजारों में देखने को मिल जाएगी।
Suzuki GSX-8S Price in India:
सुजुकी इस बाइक को जल्द भारत में लॉन्च करेगा, लेकिन काफी लोग इसके Suzuki GSX-8S Price in India के बारे में जानने को बेताब हैं। मे उन्हे यह बताना चाहता हु, के इस बाइक की अभी कोई भी कीमत ऑफ़िकीयल जारी नहीं की गई हैं। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया यह जा रहा हैं। के इस Suzuki GSX-8S बाइक की सुरुवाती कीमत भारत में ₹ 10,00,000 हो सकती हैं।
इसे भी पढे-