Mahindra Thar Roxx: दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं महिंद्रा 5 डोर थार के बारें में। जीसे महिंद्रा कंपनी जल्द लॉन्च करेगी। दोस्तों काफी समय से थार ग्राहक 5 डोर थार के लॉन्च होने का वेट कर रहे थे। अब उनका इंतेजार जल्द खत्म होने जा रहा हैं। दोस्तों इस यह थार पुरानी थारो से काफी अलग देखने को मिलेगी। इस 5 डोर थार में काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे, साथ ही इस थार में काफी पावरफूल इंजन भी देखने को मिलेगा। इस लेख में Mahindra Thar Roxx 5 डोर थार के बारें में जानकारी दी गई हैं।
Mahindra Thar Roxx फीचर्स
दोस्तों इस थार के फीचर्स की बात करे तो इसमें काफी शक्तिशाली इंजन देखने को मिलेगा। यह डीजल वेरिएंट में देखने को मिलेगी इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन टाइप दिया जाएगा। साथ ही इसमें 5 डोर्स देखने को मिलेंगे। जिसका काफी समय से भारतीय ग्राहक इंटेजार कर रहे थे। इसमें फॉग लेमप, जेसे कई सारे फीचर्स दिए जाएंगे। इस थार में बेहतर इनफूटेन्मेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। जिससे आप बेहतर मनोरंजन का लुफ़त उठा सकेंगे। इसमें 5 सीट दी जाएगी।
Mahindra Thar Roxx का पावरफूल इंजन
Mahindra Thar Roxx के इंजन की बात की जाए तो इसमें काफी शक्तिशाली इंजन देखने को मिलेगा। इसमें 2184 सीसी का इंजन डिसप्लेसमेंट देखने को मिलेगा। जो डीजल फुले सिस्टम के साथ देखने को मिलेगा। जिससे यह थार काफी पावरफूल ओर बेहतरीन पवेरफ़ॉर्मेंस के लिए तैयार होगी।
Mahindra Thar Roxx की लॉन्च तारिक
काफी समय से 5 डोर थार के लाँच का इंटेजर किया जा रहा था। और अब इस बार 5 डोर थार Mahindra Thar Roxx के लॉन्च तिथि महिंद्रा कंपनी ने ऑफिसियल जारी कर दी हैं। जिसमें इस थार को 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
Mahindra Thar Roxx की कीमत
दोस्तों Mahindra Thar Roxx की कीमत की बात की जाए तो, अभी कंपनी द्वारा इसकी अधिकारिक कीमत जारी नहीं की गई हैं। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस थार की अनुमानित कीमत 13 लाख से 23 लाख के रुपये के बीच राखी जा सकती हैं।
इसे भी पढे
- काफी कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Yamaha कंपनी की Yamaha R15 V5 बाइक, जानिए कीमत
- New Bajaj Pulsar N160: भारत के लोग इस बाइक को ही क्यू पसंद कर रहे हैं, आखिर क्या हैं इसमें खास!
- सभी बाइक कंपनीयों को धूल चटाने आई Hero Xtreme 125R बाइक, कीमत उतनी जितनी आप चाहें!
- दुनियाँ की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 लॉन्च | कीमत और फीचर जाने बगेर रह नहीं पाओगे